Upcoming Workshop close
mahashakti

Upcoming Workshop

No Upcoming Workshop Found!.

Switchmantra -23 : helps in fulfilling our ambitions by purifying our mind.

Switch Mantra Series 23


 Our 23rd Switch Mantra is a shortened form of Jain Mahamantra "Navkar Mantra".  This wonderful laghu mantra is from Tribhuvan Swamini Vidya. 


 Switch Mantra 23 is as follows:


 Om Hreem A Si Aā Usā Namah


 It is also known as Sarvasiddhi Mantra.  In this mantra 'A'rihant (those who tell the path of salvation, liberation, accomplishment), 'Si'ddha (those who attain salvation or perfection through the path of Arihant) 'Aā’charyas' (those who acquire knowledge and put it into practice)  The ‘U'padhaya(Up-Acharyas who are in the path of knowledge) and 'Sa’dhu (those who follow the rules and conduct their sage dharma with discipline ) have been saluted.  The samput of 'Hreem' beej in this mantra is going to increase its power much more.


 This mantra helps in fulfilling our ambitions by purifying our mind.  Regular chanting of this switch mantra is the biggest self-helper in purifying our intellect and concentrating the mind and helping us overcome life's problems, difficulties, worries, obstacles.


 In this way, the twenty-third switch mantra Om Hreem A Si Aā Usā Namah is the mantra that provides all work accomplishment, self-purification and self-liberation.

स्विच मंत्र सीरीज 23


हमारा 23वां स्विचमंत्र जैन महामंत्र  "नवकार मंत्र"  का छोटा स्वरूप है । यह लघुमंत्र त्रिभुवन स्वामिनी देवी से लिया गया है।


स्विच मंत्र 23 इस प्रकार है :


ॐ ह्रीं अ सि आ उ सा नमः


इसे सर्वसिद्धि मंत्र के रूप में भी जाना जाता है।  इस मन्त्र में ‘अ’रिहन्तों(मोक्ष, मुक्ति, सिध्दि का मार्ग बताने वालों), ‘सि’द्धों(अरिहंतोके बताये मार्ग से मोक्ष या सिध्दि प्राप्त करने वालों), ‘आ’चार्यों(ज्ञान अर्जन करके उसको आचरण में लाने वाले ), ‘उ’पाध्यायों(उप-आचार्यों जो ज्ञान के पथ में है) और ‘सा’धुओं( नियमोंका पालन करके वैराग भाव से अपने साधुधर्म का आचरण करने वालों) को नमस्कार किया गया है। इस मंत्र में ‘ह्रीं’ बीज का संपुट इसकी धारणा शक्ति को और भी अधिक बढ़ाने वाला है ।


यह मंत्र हमारे चित्त को शुद्ध कर हमारी महत्त्वाकांक्षाओं को पूर्ण करने में सहायता करता है । इस स्विच मंत्र का नियमित जाप हमारी बुद्धि को शुद्ध और मन को एकाग्र कर हमें जीवन की समस्याओं, कठिनाइयों, चिंताओं, बाधाओं से पार पहुंचाने में सबसे बड़ा आत्म-सहायक है। 


इस प्रकार तेइसवां स्विच मंत्र ॐ ह्रीं अ सि आ उ सा नमः  सर्वकार्य सिद्धि, आत्म शुद्धि व आत्म मुक्ति प्रदान करने वाला मंत्र है ।