Upcoming Workshop close
mahashakti

Upcoming Workshop

No Upcoming Workshop Found!.

Switchmantra -12 : for liquid money and to maintain the steady financial flow in our life.

SWITCHMANTRA SERIES- 12

This 12th mantra of Switchmantra series is very useful for sudden financial benefit, for liquid money and to maintain the steady financial flow in our life.

Switchmantra -12 is -

"OM DHANAYE NAMO NAMAH"

In this switchmantra ‘DH’ (ध ) signifies Dhanadh (the provider of wealth) and Dharta ( holder of wealth). It symbolizes the holding of wealth or Prosperity .

By recitation of this mantra, we bow down to Maa Laxmi's swaroop "Dhandaa Devi" who not only blesses her devotees with financial prosperity, but also  grants their desires.

When we try to understand the word ‘Dhanaye’ in hindi , it's a combination of two words Dhan(wealth) and Aaye(income).

Thus, when we chant this mantra by reciting Dhan and Aaye,it generates messages in our subconscious minds about the occurrence of financial prosperity, thereby creating new paths for finances.

Hence, when this switchmantra is regularly chanted, we never face lack in finances. Also whenever there is sudden requirement of money and this switchmantra is chanted there will be an unexpected procurement of money.

🔅 If this switchmantra  "Om Dhanaye Namo Namah" is regularly chanted thrice a day(morning, afternoon and evening) for 5 times ,it  increases  our financial prosperity and also opens new paths for finances"

🔅 If this mantra is chanted, while writing or receiving of cheques ; OR while depositing or withdrawing  doing  any transactions related to wealth; OR while buying or selling anything, it results in enhancing our wealth manifolds and provides us new means of income .


स्विच मन्त्र सीरीज़ का बारहवां मंत्र आकस्मिक धन-लाभ और जीवन में धन का प्रवाह बनाये रखने के लिये बहुत प्रभावी मंत्र है ।

स्विचमन्त्र -12 इस प्रकार है :

ॐ धनाय नमो नम:

इस स्विचमंत्र में ‘ध’ धनद: ( धन देने वाला) और धर्ता ( धारण करने वाला) का प्रतीक है। यहां पे समृद्धि धारण करने का ये प्रतीक है।

इस मंत्र द्वारा हम माँ लक्ष्मी के स्वरूप ‘धनदा देवी’ को नमन करते हैं, जो न केवल धन-ऐश्वर्य को देने वाली है, बल्कि सारी मनोकामनाओ को पूर्ण करने वाली है।

जब हम 'धनाय' शब्द को साधारण हिंदी में समझते हैं, तो यह 'धन' और 'आय' दो शब्दों का मिश्रण लगता है l

तो इस मंत्र का जाप करते समय हम धन और आय के उच्चारण से हमारे अवचेतन मन में धन के आगमन का संदेश संप्रेषित होता है, और उसकी शक्ति से धन के नए स्त्रोत जीवन मे खुलना चालू होते है।

इस प्रकार, इस स्विचमंत्र के निरंतर जाप से जीवन में धन की कभी कमी नहीं होती । जब भी आपको धन की आवश्यकता हो, तो इस स्विचमंत्र को जपने से धन की अचानक प्राप्ति होती है ।

यदि हम हर रोज दिन में तीन समय(सुबह, दोपहर, शाम)  इस मंत्र ‘ओम धनाय नमो नम:’ का 5-5 बार जाप करते हैं, तो जीवन में सदैव धन-धान्य की वृद्धि होती रहती है और आय के नये-नये स्रोत खुलते हैं ।

बैंक में पैसा जमा करवाते समय या निकालते समय, चेक काटते समय,चेक देते या लेते समय, धन का कोई भी लेन-देन करते समय, अपने कैश बॉक्स या लॉकर में धन रखते समय इस स्विच मंत्र का जाप करने से धन में निरंतर वृद्धि होती रहती है ।