The 8th Switch Mantra is an easy, beautiful and very effective mantra for soothing one’s anger.
Switch Mantra-8 is –
“SHAANTAM PAAPAM”
“Shantam” means Quiet, Peace or state of calmness. "Shanti” is that state of peace, love and belongingness, where there is no place for anger or enmity.
And “Paapam” means a Sin or the wicked action. So, “Shantam Paapam”means calming the wicked action.
This Switch Mantra chanted with the right kind of emotions and feeling can soothe the anger, stabilize the disturbed mind and pacify the angry person. This mantra creates smooth & loving relations by eliminating the feelings of hatred & enmity.
The more we chant this mantra, the more peaceful, positive & happy we feel. You can chant this mantra for others too. You can mentally chant this mantra , while facing an angry person- your partner, friend, parents, boss etc. this will help in soothing their anger and calming them down. The regular chanting of this mantra creates loving relations among the family members and brings peace & happiness in the family.
_____
स्विच मन्त्र सीरीज़ का आठवां मन्त्र ‘क्रोध को शांत’ करने वाला है । यह मंत्र जितना सुंदर और सरल है, उतना ही प्रभावशाली है।
आठवां स्विच मंत्र इस प्रकार है –
“शांतम् पापम्”
‘शांतम्’ का अर्थ है – नि:शब्दता और मन की स्थिरता ।शांति मधुरता और भाईचारे की अवस्था है, जिसमें बैर अनुपस्थित होता है।
‘पापम्’ का अर्थ है –अनुचित व्यवहार ।
इस प्रकार “शांतम् पापम्” स्विच मन्त्र क्रोध को शांत करने वाला, विचलित मन को स्थिर करने वाला ,किसी भी अनुचित व्यवहार को मिटाने वाला है । यह वैर भाव को मिटा कर संबंधों में प्रेम व मधुरता को बढाता है ।
“शांतम् पापम्” के निरंतर जाप से क्रोध दूर होता है और मन शांत होता है।
आप इसका जाप दूसरों के लिये भी कर सकते हैं। जब कोई व्यक्ति बहुत क्रोध में हो, तो मन ही मन इस स्विचमंत्र का जाप करें। उसका क्रोध शांत हो जायेगा। इसके जाप से विचलित व्यक्ति के मन को भी शांत किया जा सकता है। इस के नियमित जाप से आपसी संबंध मधुर होते हैं और घर में सुख-शांति का वास होता है।