Upcoming Workshop close
mahashakti

Upcoming Workshop

No Upcoming Workshop Found!.

Switch Mantra 5: For Immunity, Peace and Contentment

The 5th mantra of Switch Mantra series is a beautiful mantra for mental peace and contentment. This is mentioned as 'Sundari Mantra' in Srividya.


Switch Mantra-5 is –

‘HREEM - SHREEM - KLEEM’


'Hreem' brings solar light and space to all chakras. This is usually connected with the heart center and invokes deep peace in the spiritual heart.


'Shreem' provides nurturing and cooling lunar energy to all chakras. It invokes the feeling of completeness in the heart center.


'Kleem' provides magnetic and emotional energy to all chakras. It draws water energy to the chakras and brings a feeling of fulfillment.


Thus, the Switch Mantra 'Hreem-Shreem-Kleem' provides radiance and vigor to the body and makes the immunity system stronger. By increasing our internal powers, it brings a deep sense of peace in our spiritual heart and provides the feeling of completeness, contentment, peace, fulfillment and happiness.


The more we chant or write this Switch Mantra, the more peaceful, content and happy we feel. 


_____


स्विच मन्त्र सीरीज़ का पांचवा मन्त्र बहुत ही सुंदर मन्त्र है, जो मन को शांति व संतुष्टि प्रदान करने वाला है | श्रीविद्या में 'सुन्दरी मन्त्र' के नाम से इस मन्त्र की महिमा को वर्णित किया गया है | 


स्विचमन्त्र -5 है –

'ह्रीं श्रीं क्लीं' (Hreem Shreem Kleem)


'ह्रीं' शरीर के सभी चक्रों को सूर्य और आकाश तत्त्व की ऊर्जा प्रदान करता है और मुख्यत: हृदय केंद्र से जुड़ा है | यह हृदय के आत्मिक केंद्र में गहन आध्यात्मिकता का आह्वाहन करता है |


'श्रीं' चक्रों को चन्द्र की पोषक और शीतल ऊर्जा प्रदान करता है | यह हृदय केंद्र में पूर्णता के भाव का आह्वाहन करता है |


'क्लीं' सभी चक्रों को भावनात्मक और आकर्षण की ऊर्जा प्रदान करता है | यह जल तत्त्व की ऊर्जा को प्रवाहित करने वाला है | यह संतोष की भावना प्रदान करता है |


इस प्रकार स्विच मन्त्र 'ह्रीं श्रीं क्लीं' शरीर में तेजस और ओजस बढ़ा कर हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता(immunity) को शक्तिशाली बनाता है | यह हमारी आंतरिक शक्तियों को बढ़ा कर हमारे हृदय के आत्मिक केंद्र को गहन शान्ति प्रदान करता है, जिससे सम्पूर्णता, संतोष और आनन्द की अनुभूति होती है |


आप जितना अधिक इस स्विचमन्त्र का जाप करेंगे या जितना अधिक इसे लिखेंगे, उतना अधिक आपका मन शांत और प्रसन्न रहेगा|