Upcoming Workshop close
mahashakti

Upcoming Workshop

Switch Mantra 3: Saviour Mantra

In our Switch Mantra series, we are sharing one of the most powerful and effective mantras.

In ‘Parshuram Kalp sutra’, this mantra is described as ‘Naamtrayi Vidya’.


Switch Mantra - 3 is:

ANANTAAYE NAMAH - ACHYUTAAYE NAMAH - GOVINDAAYE NAMAH 


'Anantaaye' means 'Infinite or One who is Eternal' 

'Achyutaaye' means 'One who is Immortal' 

'Govindaaye' means 'One who gives pleasure to senses'

'Anant, Achyut, Govind', All three are names of Lord Vishnu 


'Anantaaye Namah - Achyutaaye Namah - Govindaaye Namah' means we bow to the one, who is eternal, immortal and the provider of all the comfort and happiness.


This Switch Mantra is very effective in removing all kinds of obstacles, diseases, problems and ailments.


When one is completely stuck and is not able to find any solution. Then chanting this Switch Mantra works as a miracle. In the state of Emergency, it is the most effective way of healing and of finding relief and solution.


We can chant this mantra in any condition and at any time, especially when one is facing the most difficult time or is in some emergency. Chanting of this Switch Mantra helps in removing all kinds of obstacles, fears, danger and brings Peace and Happiness. Writing of this Switch Mantra will help you get the maximum benefits of the mantra. Regular chanting and writing of Switch Mantra really makes it work very effectively.


_____



स्विच मन्त्र सीरीज़ में हम जो तीसरा स्विचमन्त्र देने जा रहे हैं, वो अत्यंत प्रभावशाली और शक्तिशाली है | 


'परशुराम कल्पसूत्र' में, इस मन्त्र का उल्लेख ‘नामत्रयी विद्या’ के नाम से आता है |


स्विचमन्त्र – 3 इस प्रकार से है :

अनन्ताय नम: - अच्युताय नम: - गोविन्दाय नम: 


'अनंत' का अर्थ है – 'जिसका कोई अंत न हो' 

'अच्युत' का अर्थ है – 'जो अटल हो, स्थिर हो' 

'गोविन्द' का अर्थ है – ' जो इन्द्रियों का सुख प्रदान करे' 

'अनंत , अच्युत, गोविंद' – ये तीनों ही भगवान विष्णु के नाम हैं |


'अनन्ताय नम: - अच्युताय नम: - गोविन्दाय नम:' का अर्थ है, जो अनंत हैं, अटल हैं और सब सुख, खुशियाँ प्रदान करते हैं, हम उन्हें प्रणाम करते हैं |


सब प्रकार के विघ्न-बाधाओं, रोगों, परेशानियों, कष्टों को दूर करने वाला यह एक शक्तिशाली मन्त्र है |


जब हम बहुत कठिनाई में हों, कोई रास्ता दिखाई न दे रहा हो, तो यह स्विचमन्त्र चमत्कारिक रूप से काम करता है| संकट की अवस्था में, यह सही राह और समाधान दिखाने वाला है | 


हम इस मन्त्र का जाप आप किसी भी अवस्था में और किसी भी समय कर सकते हैं , विशेष रूप जब कोई संकट या कठिनाई का समय चल रहा हो | इस स्विचमन्त्र का जाप सब प्रकार की बाधाओं, विपत्तियों, भय को दूर कर सुख-शान्ति प्रदान करने वाला है | स्विचमन्त्र को लिखते रहने से इसके पूर्ण लाभ की प्राप्ति होती है | जितना अधिक आप इस स्विचमन्त्र को लिखते हैं या इसका जाप करते हैं , उतना अधिक यह प्रभावशाली होता है |