Upcoming Workshop close
mahashakti

Upcoming Workshop

No Upcoming Workshop Found!.

Switch Mantra 10: For Good Health

The Mantra for Good Health

 

The tenth mantra of the switch mantra series is a highly effective mantra, which is very useful in providing disease free, healthy and prosperous life. Regular chanting of this switch-mantra helps you in getting rid of all kinds of diseases.

 

The Switch mantra-10 is as follows:

‘Om Hoom Vishnave Namah’ (ॐ हूं विष्णवे नम: )

The chanting of ‘Om’ develops new energy in the body and pulsates the various organs of the body.

While chanting 'Vishnave Namah', We bow down to Lord Vishnu , who is known as the supreme deity and preserver of the entire world. Sri Hari Vishnu is the protector and preserver of this whole creation. Remembering Him daily leads to the destruction of all the troubles of life and we are provided with prosperity & abundance.

The chanting of 'Hoom' activates the flow of Pranas from the navel-center and increases the immunity power of the body.

 By chanting the switch mantra 'Om Hoom Vishnave Namah', the Vaishavanar Agni (the life providing fire energy) begins to flow throughout the entire body.

Thus, the Switch Mantra 'Om Hoom Vishnave Namah' increases our life force energy and strengthens the immunity of our body. Chanting this mantra removes all kinds of physical problems and helps in getting rid of incurable diseases and the person becomes prosperous and healthy.

The more you chant this switch mantra or the more you write it, the more you are blessed with good health, happiness and prosperity.

 

_____

 

स्विच मन्त्र सीरीज़ का दसवां मन्त्र बहुत ही उपयोगी मन्त्र है, जो अरोग्यता, स्वास्थ्य और सम्पन्नता प्रदान करने वाला है | इस स्विच-मंत्र के नियमित जाप से सभी प्रकार के रोगों से छुटकारा मिलता है ।

स्विचमन्त्र -10 इस प्रकार है :

“ॐ हूं विष्णवे नम:”  (Om Hoom Vishnave Namah)

 

‘ॐ’ का उच्चारण शरीर में नयी ऊर्जा विकसित करता है और शरीर के विभिन्न अंगो को स्पंदित करता है।

'विष्णवे नम:' के उच्चारण में हम विष्णु जी को नमन करते हैं, जो सम्पूर्ण विश्व की सर्वोच्च शक्ति तथा नियन्ता के रूप में मान्य हैं। श्री‍हरि विष्णु जगत का पालन करने वाले देवता हैं। नियमित भगवान विष्णु का स्मरण करने से जीवन के समस्त संकटों का नाश होता है तथा धन-वैभव की प्राप्ति होती है।

 

'हूं' का उच्चारण नाभि-केंद्र से प्राण-शक्ति को जागृत करता है, जिससे शरीर की रोग-प्रतिरोधक(immunity) क्षमता बढ़ती है |

 

'ॐ हूं विष्णवे नम:' मंत्र के उच्चारण से वैष्वाणर अग्नि (जीवंत रखने वाली अग्नि) सारे शरीर में विचरण करने लगती है|

इस प्रकार स्विच मन्त्र *'ॐ हूं विष्णवे नम:'*  हमारी प्राण-शक्ति को बढ़ा कर हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता (immunity) को शक्तिशाली बनाता है| इस मंत्र के जाप से शारीरिक कष्ट दूर होते हैं और असाध्य रोगों से भी छु़टकारा मिलता है और व्यक्ति संपन्न व निरोग रहता है।

 

आप जितना अधिक इस स्विचमन्त्र का जाप करेंगे या जितना अधिक इसे लिखेंगे, उतना अधिक आप स्वस्थ, संपन्न और निरोगी रहेंगे |