Upcoming Workshop close
mahashakti

Upcoming Workshop

No Upcoming Workshop Found!.

Switch Mantra 1: For Wealth, Prosperity and Abundance


Our First Switch Mantra is useful for manifesting Wealth, Prosperity and abundance in life. 


First Switch Mantra is -


SHREE DAH-SHREE SHAH – SHREE DHARAH

श्री द: - श्री श: - श्रीधर:


- ‘Shree’ means ‘lakshmi’ (indicating prosperity, power, beauty, grace, brilliance)

- ‘dah’ represents dravya- material object and drishti- vision,

- ‘shah’ means ‘completeness’ ; 

- ‘dharah’ means ‘possessing’


Thus 'Shree dah-Shree shah – Shree dharah' means, one who gives prosperity and a right vision to attain ‘lakshmi’; power to maintain wholeness and capacity to rightfully possess and utilize prosperity, power, grace and brilliance.

Chanting this Switch Mantra will bring wealth, prosperity, money, stability and abundance in your life. 


Chant this mantra at least 108 times daily, try to chant it as much as possible. Keep chanting it mentally to manifest prosperity and stability in your life. Chant this mantra for at least 40 days to get desired results.


_____


स्विच मन्त्र सीरीज़ का पहला मन्त्र जीवन में धन,सम्पत्ति, वैभव व समृद्धि की प्राप्ति के लिये है |


मन्त्र है –

श्री द: - श्री श: - श्री धर:


‘श्री’ का अर्थ है – ‘लक्ष्मी’ (समृद्धि, सौन्दर्य, श्रेष्ठता, गरिमा, शक्ति)

‘द:’ प्रतीक है - ‘द्रव्य’ अर्थात् भौतिक सुविधाओं का और ‘दृष्टि’ का 

‘श:’ का अर्थ है – ‘पूर्णता’

‘धर:’ का अर्थ है – ‘धारण करना’


इस प्रकार ‘श्री द: - श्री श: - श्री धर:’ का अर्थ है, समृद्धि प्रदान करने वाला और समृद्धि व भौतिक सुविधाओं को प्राप्त करने की सही दृष्टि प्रदान करने वाला; धन, वैभव,सौन्दर्य, शक्ति, श्रेष्ठता को धारण करने व प्रयोग करने की पूर्णता और क्षमता प्रदान करने वाला |

इस ‘स्विचमन्त्र’ का निरंतर जप जीवन में धन, समृद्धि, शक्ति व श्रेष्ठता लाने वाला है | रोज 108 बार जप करने के साथ-साथ दिन में जब भी सम्भव हो, इसका मानसिक जप करते रहें | मानसिक जप आप कभी भी, कहीं भी कर सकते हैं | जितना अधिक इस स्विचमन्त्र का ध्यान करेंगे, उतनी अधिक इस स्विचमन्त्र की शक्तियाँ आपको प्राप्त होती जायेंगी और जीवन सुख-समृद्धि से भरता जायेगा |

पूर्ण प्रभाव की प्राप्ति के लिये कम से कम 40 दिन इस स्विचमन्त्र का जाप करें |